तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए है उनमें एक नाम पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ ‘यूसुफ पठान’ (Yusuf Pathan) का हैं। ममता दीदी ने यूसुफ पठान को बहरामपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है।
कांग्रेस के अधीर रंजन के सामने होंगे Yusuf Pathan
बहरामपुर सीट लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का गढ़ मानी जाती है. इस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी यहां से सांसद हैं. हालांकि कांग्रेस ने अभी इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है अधीर रंजन चौधरी को ही इस सीट से फिर मौका मिल सकता है। वहीं ममता बनर्जी ने कांग्रेस को टक्कर देने के लिए यूसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया है।
वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे यूसुफ पठान
साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप से डेब्यू करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) दो बार वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे। 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल रहे वहीं 2011 में भी वे वनडे वर्ल्ड कप खेले जिसके फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। यूसुफ पठान ने भारत की ओर से 57 वनडे और 22 टी20 मुकाबले खेले।