रियलमी के ग्राहकों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है जी हां, रियलमी ने अपना मिड–रेंज स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की Narzo सीरीज़ का लेटेस्ट फ़ोन है।
Realme Narzo 70 Pro 5G में कई अनूठे फीचर
Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन में ‘एयर जेस्चर’ फ़ीचर दिया है जो सबसे अनोखा फ़ीचर है। दरअसल कंपनी का दावा है कि इस फीचर की मदद से यूज़र्स फोन को हाथ लगाए बिना इशारों से भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं इस फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए 67W का SuperVooc चार्जर मिलता है।
Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications
प्रोसेसर- इस फोन में Mali-G68 ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट है और Dimensity 7050 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर है।
डिस्प्ले- Realme Narzo 70 Pro 5G फोन में 6.67inch का Ultra Smooth AMOLED दिया गया है जिसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है।
मेमोरी-स्टोरेज- इस फोन में 8GB रैम दी गई है और यह दो स्टोरेज ऑप्शन 128 और 256GB के साथ आता है।
कैमरा- इस धांसू फोन में कैमरा भी धांसू है। दरअसल इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है वहीं 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस फोन की डिजाइन बेहद आकर्षक है जिसे कंपनी ने Horizon Glass Design नाम दिया है वहीं यह फोन दो कलर ऑप्शन Glass Green और Glass Gold में अवेलेबल है Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है वहीं इसका 8GB + 256GB वाला मॉडल 21,999 रुपये में मिलेगा।