जैसलमेर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM BHAJANLAL SHARMA) बुधवार को जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर स्थित बाबलियानवाला चौकी पर पहुंचे. जहां उन्होंने बीएसएफ के जवानों को सम्बोधित किया. उन्होंने जवानों के पुरुषार्थ की प्रशंसा करते हुए कहा कि कड़ी धूप में जहां आम व्यक्ति के लिए कुछ मिनट भी खड़े रहना मुश्किल होता है, वहीं हमारे जांबाज सीमा प्रहरी राष्ट्रभक्ति के भाव से सीमा पर मुस्तैदी से चौकसी करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों के बीच आकर उन्हें नई ऊर्जा का अहसास हो रहा है और ये पल उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सदैव सीमा सुरक्षा बल के साथ है और सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सुविधाएं और सहायता उपलब्ध करवायी जाएंगी.

CM BHAJANLAL SHARMA

CM ने जवानों को दी स्वाधीनता दिवस की बधाई

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाबलियानवाला सीमा चौकी का दौरा किया और दूरबीन से सीमा का अवलोकन किया. उन्होंने जवानों और अधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए मिठाई वितरित की. वहीं महिला जवानों ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र भी बांधें. सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एम.एल. गर्ग, उप महानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह राठौड़ और 166 बटालियन के कमाण्डेंट वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह भेट कर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया.

CM BHAJANLAL SHARMA

मुख्यमंत्री ने किए मां तनोटराय के दर्शन

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आदि शक्ति मां तनोटराय के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. उन्होंने देश और प्रदेश में सुख-समृद्वि तथा खुशहाली की मंगल कामना की. मुख्यमंत्री ने वहां स्थित शिव मन्दिर में भी दर्शन किए और परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top