नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET UG 2024) के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. पहले 26 मार्च आखिरी तारीख थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 31 मार्च रात 9:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि अंतिम दिन सर्वर डाउन होने से कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएं। जिसके बाद अभ्यर्थियों के अनुरोध पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई। वहीं आवेदन में सुधार के लिए अब 2 और 3 अप्रैल तिथि निर्धारित की गई है जो पहले 28 और 29 मार्च थी। इस संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है।
ऐसे करें CUET UG 2024 के लिए आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर CUET UG 2024 आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और अपना लॉगिन विवरण प्राप्त करें।
- फिर लॉग इन करने के बाद आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरुर लें।