उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की समीक्षा बैठक

DEPUTY CM DIYA KUMARI

मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में दिया कुमारी (Diya kumari) ने की बैठक

उप मुख्यमंत्री ने मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में जोधपुर और पाली संभाग में संचालित सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं पर्यटन विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की. उप मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर वहां समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन रहित आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही को गति दी जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा करते हुए इससे अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए.

सावर्जनिक निर्माण विभाग की समीक्षा

सावर्जनिक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशभर में आधारभूत ढांचे को मजबूत बना रही है. आगामी 5 वर्ष में प्रदेश में करीब 60 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि जोधपुर एवं पाली संभाग में भी बड़ी संख्या में सड़क एवं अन्य कार्य स्वीकृत किए गए हैं.

पर्यटन विभाग की समीक्षा

 उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग की योजनाओं को लेकर भी समीक्षा की इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि जोधपुर किलों, महलों, बावड़ियों एवं अन्य ऐतिहासिक धरोहरों का जिला है. बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां आते हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार यहां के पर्यटन स्थलों का विकास करवा रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय से संबंधित जो भी प्रस्ताव लंबित हैं, उन्हें जल्द आगे बढ़ाएं, ताकि केंद्रीय सहायता से प्रदेश के पर्यटन स्थलों का समुचित विकास हो सके. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top