भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आखिरी मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाज़ी के सामने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड पहली पारी में 218 रनों के छोटे से स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में सर्वाधिक रन जैक क्राउली ने बनाए उन्होंने 108 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। वहीं भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और अश्विन को 4 जबकि जडेजा को 1 विकेट मिला।
कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने खेली शतकीय पारी
इंग्लैंड के ऑल आउट होने के बाद खेलने उतरी भारतीय टीम ने 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 162 गेंदों पर 103 रन बनाए वहीं शुभमन गिल ने 150 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पड्डिकल ने अर्धशतक लगाया। भारत ने पहली पारी में 259 रन की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में भी फेल रहे इंग्लिश बल्लेबाज़
भारत के आउट होने के बाद खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाई और 195 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ही अच्छी पारी खेलने में सफल रहे उन्होंने 128 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली।
100वें मैच में रविचंद्रन अश्विन का शानदार प्रदर्शन
भारतीय के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपनी क्रिकेट करियर के 100वें टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ कर रख दी। उन्होंने दूसरी पारी में बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप और बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया. वहीं बेन फोक्स को आउट कर दूसरी पारी में अपना पाँचवा विकेट लिया। वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में 2-2 जबकि रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।