हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स (MI vs SRH) हैदराबाद के मैच में नया रिकॉर्ड बन गया। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले सबसे बड़ा टोटल 263 था जो बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में बनाया था।
MI vs SRH: क्लासेन, अभिषेक और ट्रेविस हेड ने बरसाए रन
MI vs SRH के मैच में सनराइजर्स की ओर से मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने उतरे। मयंक अग्रवाल सस्ते में आउट हो गए लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। ट्रेविस हेड ने 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 24 गेंदों पर 62 रन बना डाले। वहीं अभिषेक शर्मा ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में फिफ्टी बना डाली। यह SRH की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी पारी आगे बढ़ाते हुए अपने स्टाइल में बल्लेबाजी की और 34 गेंदों पर 80 बनाए क्लासेन ने अपनी पारी में 7 छक्के और 4 चौके लगाए। वहीं एडन मार्करम ने 28 गेंदों पर 42 रन बनाए।