Shaitaan Movie: अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को रिलीज हो गई है जिसमें जानकी बोड़ीवाला (Janki Bodiwala) ने भी काम किया है। फिल्म की कहानी काले जादू-वशीकरण और एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।
गुजरात की रहने वाली हैं Janki Bodiwala
जानकी बोड़ीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 30 अक्टूबर 1995 को हुआ। जानकी ने गोयनका रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस से बैचलर ऑफ डेंटल साइंस किया है।
गुजराती फिल्म से अभिनय की शुरुआत
जानकी हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी उन्होने साल 2015 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और 20 साल की उम्र में गुजराती फिल्म ‘छैलो दिवस’ में काम किया इस फिल्म में जानकी के अभिनय की सराहना हुई और वे दर्शकों के दिलों में एक विशेष स्थान बना लेने में सफल रहीं। इसके बाद उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में काम किया। वहीं अब जानकी ने ‘शैतान’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।